कूरियर कंपनी के कर्मचारी पौने नो लाख की लूट-मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में पुलिस की चार टीमें गठित करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की खोजबीन में लगा दिया है।
प्रतापगढ़। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे कूरियर कंपनी के कर्मचारी को पिस्टल की बट से घायल कर बाइक सवार बदमाशों ने तकरीबन पौने नो लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में पुलिस की चार टीमें गठित करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की खोजबीन में लगा दिया है।
सोमवार को कंधई थाना क्षेत्र के कोठियाही निवासी 27 वर्षीय हिमांशु दुबे बैग में आठ लाख 78 हजार रुपए की नगदी रखकर उन्हें बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। विकास भवन के पास पहुंचते ही दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए कूरियर कर्मचारी को रोक लिया। बदमाश हिमांशु दुबे के पास नगदी से भरा बैग लूटने लगे। लेकिन उसने बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट का विरोध किया। लूट की योजना में खलल पढ़ते हुए देखकर बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार किया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। मौके का फायदा उठाते हुए बाइक पर सवार होकर आए बदमाश नगदी भरे बैग को लूटकर विकास भवन की तरफ फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का मौका मुआयना करते हुए लूटपाट का शिकार हुए कूरियर कर्मचारी से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक की ओर से हिमांशु से की गई पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित करते हुए उन्हें घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लूटपाट करके भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की गई। लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।