कोरोना के बढ़ते कदम-योगी सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना-हुए आइसोलेट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पांव पसारने लगा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पांव पसारने लगा है। योगी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कोविड-19 की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। पॉजिटिव होने के बाद राज्य मंत्री ने खुद को राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेट कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं। सोमवार की देर शाम कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी मंत्री अब एहतियात बरत रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राज्य मंत्री के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य मंत्री को कोविड-19 से जुड़ी कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या अभी तक दिखाई नहीं दी है।
योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया है कि सोमवार की देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार या स्टाफ में अभी तक किसी अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। फ़िलहाल उन्हें कोई परेशानी भी नहीं है। परंतु वह लगातार चिकित्सकों के संपर्क में हैं और पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।