कोरोना नहीं छोड़ रहा पीछा- लगातार मिल रहे मरीज, हुई इतनी संख्या
निरंतर पैर पसार रहा कोरोना लोगों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है
गाजियाबाद। निरंतर पैर पसार रहा कोरोना लोगों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। स्कूल कालेजों के भीतर अपना डेरा जमा चुके कोरोना की चपेट में पिछले 10 दिन के भीतर 58 स्कूल कॉलेज के 86 छात्र छात्राएं और 20 शिक्षक भी आ चुके हैं। वैसे राहत की बात यह है कि जितने भी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं उनमें से किसी को भी अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
जनपद और महानगर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के मामले में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर एक शिक्षक समेत 28 लोग संक्रमित पाए गए। बड़ी राहत यह है कि 25 संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 276 सक्रिय केस हैं।
इस पूरे मामले में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता का कहना है। कि अप्रैल में कुल 83023 लोगों की जांच कराई गई थी। जिनमें से 487 लोग संक्रमित पाए गए थे।उनका कहना है कि कोरोना को मात देने वालों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि अब तक 58 स्कूल और कॉलेज में कुल 86 छात्र-छात्राएं और शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 24 दिल्ली और बाकी गौतमबुद्ध नगर के हैं और 38 छात्र पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 48 छात्रों का उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम तक प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक कुल ऐसे लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 0 से 12 साल की उम्र वाले 5 ,13 साल से 20 साल की उम्र वाले तीन , 21 साल से 40 साल की उम्र वाले 9,जबकि 7 साल से अधिक की उम्र वाले दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।
डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि अप्रैल महीने में जिले में कुल 83023 जांच कराई गई। इनमें से अप्रैल में कुल 487 संक्रमित पाए गए। जिनमें गाजियाबाद के 46 छात्र अन्य जिलों के 40 छात्र और कुल 20 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार कोरोना की टेस्टिंग तेजी से चल रही है। इसके अलावा कोरोना को रोकने के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।