कोरोना आश्रितों को मिलेंगे 50-50 हजार, यहां कर सकते हैं आवेदन
सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर परेशान हुए तो सरकार की ओर से इस पर नया फैसला लेते हुए
कानपुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरे लोगों के आश्रितों को सरकार के ऐलान के बाद 50-50 हजार रुपए देने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। सीएमओ की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक महानगर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर केवल 1905 लोगो की ही मौत हुई है। सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर परेशान हुए तो सरकार की ओर से इस पर नया फैसला लेते हुए लिस्ट के अलावा अन्य लोगों के भी आवेदन स्वीकार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया है कि सोमवार से शुरू किए गए आवेदन लेने के कार्य के चलते अभी तक 23 लोगों के आवेदन लिए गए हैं। मंगलवार से डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में कोरोना मृतक आश्रितों के आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपने मृतक परिजन की कोविड-19 रिपोर्ट साथ में देना अनिवार्य है। इसके बगैर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि इस फैसले को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चंद्र मोहन तिवारी की ओर से बताया गया है कि कोरोना मृतक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट, एंटीजन और सीटी स्कैन में कोई भी एक रिपोर्ट आवेदक को अपने आवेदन के साथ देनी होगी। इसके अलावा मृतक आश्रित को अपनी समूची डिटेल, आधार कार्ड आईडी और बैंक खाता संख्या भी देनी होगी। राज्य आपदा मोचक निधि के माध्यम से यह धनराशि दी जाएगी।