अब शुरू होगी कांग्रेस की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा
अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अपनी गतिविधियां काफी समय पहले शुरू कर दी गई है।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगी कांग्रेस की ओर से अब महंगाई के खिलाफ प्रतिज्ञा पदयात्रा आरंभ किए जाने की रणनीति तैयार की गई है। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी। 14 नवंबर से आरंभ होने वाली महंगाई हटाओ पदयात्रा के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसे निकालने की जिम्मेदारी जनपदीय नेतृत्व के ऊपर डाली गई है।
अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से अपनी गतिविधियां काफी समय पहले शुरू कर दी गई है। जिसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सूबे में सुस्त प्रायः पड़ी कांग्रेस में अपनी गतिविधियों से जान फूंकने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए कई प्रतिज्ञाओं का एलान कर चुकी है। अब कांग्रेस की ओर से आगामी 14 नवंबर से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में महंगाई के खिलाफ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालने की पहल की है।
महंगाई के खिलाफ निकाली जाने वाली प्रतिज्ञा पदयात्रा के लिए जनपदीय इकाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाराणसी के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 80 किलोमीटर की पदयात्रा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला और महानगर कमेटियों की ओर से इस बाबत अपनी रणनीतियां तैयार कर ली गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने के दौरान ग्राम सभाओं में लोगों से मिलने और नुक्कड़ सभाएं करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार की नीतियों का कच्चा चिट्ठा खोलकर बताया जाएगा।