CM व वित्तमंत्री के कार्यक्रम पर कांग्रेस को एतराज-चुनाव आयोग से शिकायत
चुनाव आयोग से डिमांड उठाई है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए अधिसूचना के नियम का अनुपालन सख्ती से कराया जाए।
वाराणसी। दक्षिण भारतीय समुदाय की धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रस्तावित कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए प्रस्तावित कार्य कम पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इलेक्शन कमीशन को भेजी शिकायती चिट्ठी में बताया है कि वाराणसी के सिगरा में दक्षिणी भारतीय लोगों के संगठन द्वारा धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए धर्मशाला का भूमि पूजन और शिलान्यास केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना प्रस्तावित है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के दौरान ऐसे आयोजनों में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री की भागीदारी आचार संहिता का उल्लंघन है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां पर प्रशासन सत्ता के दबाव में मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहा है।
उन्होंने चुनाव आयोग से डिमांड उठाई है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए अधिसूचना के नियम का अनुपालन सख्ती से कराया जाए।