कॉलेज में नवीन भव का मुख्य अतिथि कपिलदेव ने किया लोकार्पण

निर्मित कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने किया।

Update: 2024-08-23 14:32 GMT

मुजफ्फरनगर। केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में कपिल देव अग्रवाल की विधायक निधि 4 लाख 73 हजार 500 रूपये से निर्मित कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने किया।

लोकार्पण के इस कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, व्यवसायिक शिक्षा एवम कौशल विकास, संजय अग्रवाल (व्यवस्थापक), श्याम लाल बंसल (संरक्षक), कौशल आर्य (प्रधानाचार्य) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। आज विद्यालय की छात्र संसद व कन्या भारती के सदस्यों को उनके पद व दायित्वों के निर्वाह के लिए भी शपथ ग्रहण कराई। छात्र संसद में भैया उदित शर्मा को प्रधानमंत्री तथा बहिन अनन्या व संचित जैन को उप प्रधानमंत्री, चिरायु धीमान सेनापति, कृष्णा भारद्वाज, अभिषेक गर्ग को उप सेनापति के रूप में शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि छात्र संसद के माध्यम से छात्रों को उनके कर्तव्य और दायित्वबोध निर्वहन करने की सीख मिलती है जिससे कि वे भावी जीवन में आने वाली चुनौतियां से लड़कर देश के श्रेष्ठ व ईमानदार नागरिक बन सकेंगे। संजय अग्रवाल व्यवस्थापक जी ने कहा कि मानव जीवन में अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, हमारा विद्यालय जीवन में आने वाले कठिनाइयों का धैर्य पूर्वक सामना करना सीखता है।

कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र संसद विद्यालय में छात्रों का ऐसा मंच है जिसमें छात्रों द्वारा विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करना होता है तथा यहां सीखकर छात्र अपने व्यावहारिक जीवन और सामाजिक जीवन को सुदृढ़ बनाता है। श्याम लाल बंसल संरक्षक ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में इंदु त्यागी जिला संयोजिका कन्या भारती व नीलम शर्मा ने कन्या भारती के गठन व शपथ ग्रहण में विशेष सहयोग किया। योगेंद्र दत्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर भोपाल सिंह सैनी, मुकेश दत्त शर्मा, नरेंद्र कुमार सैनी, कुमारी साक्षी शर्मा, महेश शर्मा, ईश्वर दत्त शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सविता धीमान उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News