नाव पर गंगा में चिकन एवं हुक्का पार्टी- अब भडक उठे साधु महात्मा
पतित पावनी माने जाने वाली गंगा की पवित्रता को भंग करने में आधुनिकता का लबादा ओढ़े युवकों ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।
प्रयागराज। चौतरफा टूट रहे बाढ़ के कहर के बावजूद पतित पावनी माने जाने वाली गंगा की पवित्रता को भंग करने में आधुनिकता का लबादा ओढ़े युवकों ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। नाव पर सवार युवकों ने गंगा के भीतर चूल्हा जलाया और उसके ऊपर मटन पकाया। नाव में सवार युवकों ने जमकर गंगा के भीतर हुक्का गुडगुडाते हुए अपने मुह के भीतर से धुएं के गुब्बार निकाले। मामले का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठन के लोगों के साथ धर्म नगरी के संत महात्मा बुरी तरह से भडक गए हैं। संत मोनी बाबा ने युवकों की इस घिनौनी को हरकत हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताया है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र का होना बताए जा रहे इस वीडियो में एक नाव पतित पावनी गंगा के पानी में तैर रही है और उसके ऊपर सवार आधा दर्जन से भी अधिक आधुनिकता का लबादा ओढे युवक बाकायदा चूल्हा जलाकर उसके ऊपर मटन पकाने के बाद उसे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में नाव के ऊपर सवार युवक पूरे इत्मीनान के साथ हुक्का भी गुडगुडा रहे हैं। अंगीठी में जल रही आग के ऊपर रखे भगौने के भीतर मटन पक रहा है।
गंगा की पवित्रता को भंग करने वाले युवकों की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों के साथ-साथ संगम नगरी के संत महात्मा बुरी तरह से भडक गए हैं। अमेठी के संत मोनी बाबा ने इसे हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए कहा है कि पतित पावनी गंगा की पवित्रता नष्ट करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो दारागंज थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गंगा के भीतर चिकन एवं हुक्का पार्टी मनाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।