चला योगी का डंडा- मुजफ्फरनगर में माफिया जमशेद की 35 लाख की संपत्ति जब्त
जनपद की थाना भोपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव सीकरी के चिन्हित माफिया की तकरीबन 35 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद जनपद की थाना भोपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव सीकरी के चिन्हित माफिया की तकरीबन 35 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद आपराधिक कामों के जरिए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को जनपद की थाना भोपा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर चिन्हित किए गए माफिया जमशेद पुत्र इशरत अली निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत माफिया की तकरीबन 35 लाख रुपए की कीमत की संपत्ति को जब्त करते हुए उसके ऊपर प्रशासन का बोर्ड लगा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया है कि चिन्हित किया गया माफिया जमशेद वर्ष 1996 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता हुआ आ रहा है। अभियुक्त जमशेद एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या करने, हत्या का प्रयास करने, अपहरण कर रंगदारी मांगने, बलवा करने और गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं के अंतर्गत 2 दर्जन से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसएसपी ने बताया है कि आज पुलिस की ओर से की गई सीज की कार्रवाई के अंतर्गत चिन्हित माफिया जमशेद का तकरीबन 1.423.16 वर्ग मीटर पर बने मकान को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। उन्होंने बताया है कि अवैध तरीके से जमशेद द्वारा अर्जित की गई चल अचल संपत्ति जिसकी कीमत तकरीबन 35 लाख रूपए है, उसे उत्तर प्रदेश गिरहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14101 के अंतर्गत जब्त किया गया ह।ै