तीन गाड़ियों की भिड़ंत में दो डंपरों में लगी भीषण आग- दो लोग जिंदा जले

रायबरेली नेशनल हाईवे पर सेवरा मोड के पास हुए भयंकर हादसे में तीन डंपरों की आपस में भिड़ंत हो गई।;

Update: 2025-04-02 04:22 GMT

अयोध्या। सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रहे तीन डंपरों की आपस में हुई टक्कर के बाद दो डंपरों में भीषण आग लग गई, जिससे उनके अंदर मौजूद दो लोग जिंदा जलकर मर गए हैं। दोनों को डंपर से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़े फायर कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, उस वक्त तक डंपर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।

राम की नगरी अयोध्या में रायबरेली नेशनल हाईवे पर सेवरा मोड के पास हुए भयंकर हादसे में तीन डंपरों की आपस में भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसा होने के बाद दो डंपरों में आग लग गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब सेवरा मोड के पास एक डंपर के ड्राइवर ने अचानक अपनी गाड़ी के ब्रेक मार दिए थे , इसी दौरान पीछे आ रहे दो अन्य डंपर उससे जाकर भिड गए जिससे दोनों डंपरों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया।


आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर बाद इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ पांडे पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।

उधर फायरकर्मी भी फायर स्टेशन ऑफीसर प्रदीप पांडे की अगवाई में आग बुझाने की तीन गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। बाद में पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान सबसे पीछे वाले डंपर के भीतर से दो जले हुए शव बरामद किए गए।

हादसा होने की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से आग में जलकर राख हुए डंपरों को सड़क से हटवाया। आग में जलकर मरे दोनों व्यक्तियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने गाड़ी मालिकों को हादसे की सूचना देते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News