भाजपा नेता से अभद्रता करने वाले जेई के खिलाफ मुकदमा

झगड़ा करने वाले विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ एससी-एसटी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

Update: 2022-05-22 15:02 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मण्डल प्रभारी के साथ झगड़ा करने वाले विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ एससी-एसटी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक बजरंगबली चौरसिया ने रविवार को बताया कि खुर्जा के मोहल्ला सराय शेख आलम में पिछले कई दिन से बिजली ना आने की समस्या को लेकर भाजयुमो के मंडल प्रभारी विनोद जाटव कार्यकर्ताओं के साथ खुर्जा नगर के ककराला स्थित बिजली घर नम्बर एक पर पहुंचे थे तथा समस्या के समाधान के लिये वहां मौजूद जेई महेंद्र कुमार गुप्ता से बात की।

इस दौरान जूनियर इंजीनियर विनोद जाटव पर भड़क गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बिजली घर परिसर से भाग जाने को कहा। भाजपा नेता ने कोतवाली आकर जूनियर इंजीनियर के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर उसके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News