सांप की तरह लहराई कार- दिखाएं स्टंट के जलवे-काफिले के साथ दिखाई....
राजधानी की सड़कों पर पुलिस की सख्ती के बावजूद स्टंटबाजी के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर पुलिस की सख्ती के बावजूद स्टंटबाजी के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्टंटबाजों ने बाकायदा राजधानी की सड़क पर रैली निकालते हुए काफिले के साथ अपने स्टंट के जलवे दिखाएं। इस दौरान पब्लिक इनसे बचकर दूर भागने के जुगाड़ देखती रही।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर गाड़ियों में सवार होकर हुड़दंगियों द्वारा की गई स्टंटबाजी के जलवों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के निकट से होकर गुजर रही सड़क का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक स्टंटबाज अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर राजधानी की सड़क पर निकलते हैं और अपनी गाड़ियों को तेजी के साथ सड़क पर सांप की तरह लहराकर चलते हुए खिड़कियों से बाहर निकलकर अपने स्टंट के जलवे दिखाते हैं। गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का होना बताई जा रहे इस वीडियो में पुलिस की सख्ती के बावजूद बेलगाम हुड़दंगी युवक अपने स्टंट के कारनामे दिखाते नजर आ रहे हैं। सड़क पर तेजी के साथ काफिले में दौड़ रही स्टंटबाजों की गाड़ियों से बचने के लिए रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने किसी तरह जुगाड़ भिडाते हुए अपनी जान बचाई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी की सड़कों पर होने वाले स्टंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस तमाम दौड़ धूप कर चुकी है। लगातार दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद स्टंटबाजी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।