भाजपा की रैली में जा रही बस से उडे कार के परखच्चे-दंपत्ति की बेटी समेत मौत

भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस को ओवरटेक करते समय दर्दनाक हादसा हो गया

Update: 2021-12-04 08:44 GMT

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस को ओवरटेक करते समय दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून की तरफ से आ रही वैगन आर कार रैली में शामिल होने के लिए देहरादून जा रही बस से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसे चला रहे व्यक्ति समेत उसकी पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए दो लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। दोनों वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के भीतर फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


शनिवार को देहरादून में आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस जब बिहारीगढ़ में पहुंची तो सामने से आ रही वैगन आर कार भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस से ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार चला रहे देहरादून के मेहूवाला निवासी प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान और उनकी 45 वर्षीय पत्नी शिल्पी चौहान तथा 22 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों के टकराने की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें 20 वर्षीय दीक्षांत और 17 वर्षीय निशांत गंभीर रूप से घायल हुए मिले। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए लोगों को फतेहपुर स्थित सीएचसी में भिजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बस को मौके पर ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हाईवे पर दो वाहनों के टकराने से जाम लग गया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने भी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।



Tags:    

Similar News