मोमबत्ती ने मचाया हाहाकार- 5 जानवरों की जिंदा जलकर मौत

ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयासों से आग पर पानी डालते हुए काबू पा लिया। झोपड़ी में आग लगने से एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

Update: 2021-12-02 06:46 GMT

उन्नाव। बाग में झोपड़ी डालकर रह रहा परिवार मोमबत्ती से लगी आग की चपेट में आ गया। मौके पर आग की ऊंची लपटें उठती हुई देखकर दौड़े लोगों ने झोपड़ी के भीतर फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन 5 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयासों से आग पर पानी डालते हुए काबू पा लिया। झोपड़ी में आग लगने से एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के निहाल खेड़ा गांव में रामविलास का बेटा पिंटू अपनी पत्नी शिल्पा और बच्चों के साथ गांव से बाहर स्थित बाग में झोपड़ी डालकर रह रहा है। बुधवार की रात झोपड़ी में रोशनी के लिए जलाई गई मोमबत्ती से किसी तरह झोपड़ी की फंूस ने आग पकड़ ली, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर झोपड़ी के भीतर फंसा परिवार शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भाग लिया। इस दौरान हुए शोर-शराबे की आवाज और आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े और आग को बुझाने के प्रयासों में जुट गए। लेकिन आग लगातार आगे की तरफ बढ़ती रही। मामला हाथ से निकलता देख ग्रामीणों की ओर से दमकल विभाग को आग लगने की घटना की जानकारी दी गई। इस बीच ग्रामीण सामूहिक प्रयासों से बाल्टिआंे के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।

आखिर में ग्रामीण आग बुझाने में कामयाब हो ही गए। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक झोपड़ी के अंदर बंधी 5 बकरियां आग में जिंदा जलकर गई। आग से गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। उधर ग्रामीणों की ओर से आग लगने की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई तो क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में पहुंचकर आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया है। लेखपाल ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है।




Tags:    

Similar News