कच्ची सड़क पर फर्राटा भर रही बस सड़क पर पलटी- दर्जनों बच्चे घायल
निर्माणाधीन कच्ची सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई है
आगरा। निर्माणाधीन कच्ची सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के समय बस के भीतर दर्जनों छात्र-छात्राएं सवार थे। बस के पलटते ही भीतर बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने बस के शीशे तोड़कर भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला है।
मंगलवार को थाना कागरोल क्षेत्र के वमनपुरा स्थित श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ स्कूल की बस अलग-अलग गांव से बच्चों को लेकर स्कूल में छोड़ने के लिए जा रही थी। जिस समय स्कूली बस निर्माणाधीन सड़क पर पहुंची तो चालक ने उसकी स्पीड कम करने के बजाय लगातार तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाई रखी, जिसके चलते पत्थर के ढेर से फिसलकर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के ऊपर पलटा खा गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। बच्चों के शोर-शराबे को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और बस के भीतर फंसे बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक स्कूली बस मिट्टी के ढेर पर पलटी थी और झटका नहीं लगा था। परंतु बच्चे दहशत में आ गए थे। ग्रामीणों ने बस से बच्चों को निकाल कर बाद में उसे सीधा कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूली बस एक आरएलडी नेता के स्कूल की है।