एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस- 20 घायल- मेडिकल कॉलेज में एडमिट

एक्सप्रेस वे पर बलिया से दिल्ली जा रही बस के पलटने से उसपर सवार 20 यात्री घायल हो गए

Update: 2021-10-05 15:35 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके में आज तड़के कुदैरल गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बलिया से दिल्ली जा रही बस के पलटने से उसपर सवार 20 यात्री घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ऊसराहार क्षेत्र में चैनल नंबर 133 पर कुदरेल गांव के निकट मंगलवार तड़के बलिया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के चालक को झपकी आने के कारण बस पलट गई, जिससे उसपर सवार 20 यात्री घायल हो गये। गंभीर रुप से घायल दस लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सेफ्टी गार्ड से टकराने के बाद पलट गई । हादसे के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए। एक्सप्रेस-वे पर पूर्व आर्मी सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचकर क्रेन से बस को एक्सप्रेस-वे से हटाकर चौपला कट पाइंट पर खड़ा करवाया और यातायात बहाल करवाया।

Tags:    

Similar News