आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस- दस घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से 55 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

Update: 2022-06-05 16:09 GMT

फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले में आजमगढ़ से यात्री लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से 55 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि फ़िरोज़ाबाद जिले में आजमगढ़ से यात्री लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस फिरोजबाद के थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 55 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दस यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई पीजीआई में उपचार के लिये भेजा गया है।

रविवार सुबह करीब पांच बजे आजमगढ़ से दिल्ली 40 यात्री लेकर जा रही स्लीपर कोच बस थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 55 किलोमीटर पर पहुंची थी कि चालक को नींद आने के चलते बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे पर पलट गई।

हादसा होते ही बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर प्रभारी व यूपीडा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाला व एंबुलेंस से सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। नसीरपुर प्रभारी गगन गौड़ ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली स्लीपर कोच बस करीब 40 यात्री लेकर जा रही थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News