ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर चली गोलियां-दो घायल

ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलियां चल गई

Update: 2021-05-24 12:52 GMT

बुलंदशहर। ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलियां चल गई। जिनकी चपेट में आकर एक युवक के अलावा एक वृद्ध घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटैना में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर डंडे चले। बाद में कई राउंड फायरिंग भी दोनों पक्षों की तरफ से की गई। विवाद में चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उधर वृद्ध रघुवीर भी गोली की चपेट में आकर जख्मी हो गया। दो पक्षों के बीच विवाद में गोलियां और लाठी-डंडे चलने से गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और डंडे फटकार कर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों पक्षों के लोगों को भगाया। पुलिस ने गांव पंचायत की जमीन को लेकर हुए विवाद के इस मामले में घायल हुए युवक और वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटैना में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में एक युवक के पैर में और वृद्ध गोली लगी है। जिस के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News