OBC की जनगणना में केन्द्र का साथ देगी बसपा
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज की जनगणना कराने की दशा में उनकी पार्टी संसद के भीतर और बाहर केन्द्र सरकार का समर्थन करेगी।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज की जनगणना कराने की दशा में उनकी पार्टी संसद के भीतर और बाहर केन्द्र सरकार का समर्थन करेगी।
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया "देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की माँग बीएसपी शुरू से ही लगातार करती रही है तथा अभी भी बीएसपी की यही माँग है और इस मामले में केन्द्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बीएसपी इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।"
गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका पर केन्द्र सरकार से जवाब मांगा गया है। याचिका में कहा गया था कि 2021 की जनगणना के फॉर्म में धर्म, अनुसूचित जाति/जनजाति स्टेटस का कॉलम है, लेकिन ओबीसी स्टेटस के बारे में कोई कॉलम नहीं है जबकि शिक्षा, रोजगार, चुनाव आदि में आरक्षण लागू करने में ओबीसी की जातिगत जनगणना की महत्वपूर्ण भूमिका है।
वार्ता