बहादुर बेटी ने लुटेरे के छुड़ाकर रख दिये छक्के-मगर बाद में

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे को युवती ने दिलेरी दिखाते हुए पीछा कर दबोच लिया;

Update: 2022-03-12 11:16 GMT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में युवती के साथ पर्स एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे को युवती ने दिलेरी दिखाते हुए पीछा कर दबोच लिया। लुटेरे ने जब युवती से अपना पीछा छूटते हुए नहीं देखा और युवती उसे अपने ऊपर भारी पड़ती दिखाई दी तो उसने युवती के हाथ में काट लिया। असहाय दर्द होते ही युवती की पकड़ ढीली हो गई। इसके चलते लुटेरा युवती को धक्का देकर भाग निकला। पर्स लूटकर भागा बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके सहारे पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है।

महानगर के केंपस रोड हसरत टाउन निवासी मोहम्मद आमिर ने पुलिस को बताया है कि उसकी भतीजी सहाना शुक्रवार की देर रात घर के पास दवाइयों की दुकान से दवा लेने के लिए निकली थी। मरी माता मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए युवक ने झपट्टा मारकर सहाना के हाथ से पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हक्का बक्का रह गई सहाना ने अबला बनने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए युवक को दौड़कर पकड़ लिया। जिसके चलते सहाना लुटेरे के साथ भिड़ गई। युवती को अपने ऊपर भारी पड़ता हुआ देख लुटेरे ने उसके हाथ में दांतों से काट लिया। हाथ में तेज दर्द होने पर युवती की पकड़ ढीली हो गई। जिसके चलते लुटेरा उसे धक्का देकर भाग निकला।

इस दौरान हुई छीनाझपटी में सहाना का मोबाइल फोन नीचे गिरकर टूट गया। पर्स लूटकर भागे लुटेरे का जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने पीछा भी किया। लेकिन उस समय तक वह गलियों में घुसकर गायब हो चुका था। लुटेरे की तस्वीर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है।

ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है

Tags:    

Similar News