भाजपा की स्टार प्रचारक के काफिले पर यहां हुआ हमला- कई लोग हुए घायल
डोर टू डोर प्रचार किए जाने के दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर उनके सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे
मेरठ। जनपद की सिवाल खास विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची भाजपा की स्टार प्रचारक के काफिले पर हमला हो गया। डोर टू डोर प्रचार किए जाने के दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर उनके सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। आपसी विरोध के बीच दोनों पक्षों के मारपीट हो गई। जिसमें काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए हैं।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक महिला पहलवान बबीता फोगाट अपने काफिले के साथ सिवाल खास विधानसभा सीट के गांव दबथुवा में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची थी। घर-घर जाकर प्रचार कर रही भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट का कुछ लोग नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। बीजेपी पक्ष के लोगों ने भी जब पार्टी की स्टार प्रचारक का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ नारेबाजी की तो दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक के काफिले में शामिल कई लोग मारपीट की इस घटना में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर अब सरधना थाने में विरोधी पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की तैयारी चल रही है। हमले की इस वारदात में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा भाजपा किसान मोर्चा के नेता शनिवार को जब दबथुवा गांव में पहुंचे तो रालोद समर्थकों ने विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी। इस दौरान रालोद समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।