इस मामले को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP नेता
हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर युवक को जेल भेजे जाने के विरोध में भाजपा नेता ने थाने के बाहर तंबू गाड़कर धरना देना शुरू कर दिया है
मेरठ। जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर युवक को जेल भेजे जाने के विरोध में भाजपा नेता ने थाने के बाहर तंबू गाड़कर धरना देना शुरू कर दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस तानाशाही बरतते हुए गलत तरह से जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है। धरना दिए जाने की जानकारी मिलते ही थाने पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कर दिया। एसपी सिटी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बृहस्पतिवार को सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे कमल दत्त शर्मा ने थाने के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। देर शाम भाजपा नेता ने ब्रह्मपुरी थाने के बाहर धरना देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस तानाशाही बरतते हुए मनमाने ढंग से लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है। पुलिस ने गलत तरीके से जानलेवा हमले के मामले में दर्ज मुकदमे में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे नेता के धरना देने की जानकारी जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली तो वह तुरंत थाने पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया।
बीजेपी नेताओं के हंगामे की जानकारी पर एसपी सिटी और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हंगामा कर रहे बीजेपी नेताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।