बारातियों की कार ट्रक में घुसी- आधा दर्जन हुए घायल, हालत नाजुक

क्षेत्र में बोलेरा में सवार बारात से घर की ओर लौट रहे बारातियों की कार ट्रक से टकरा गई;

Update: 2022-02-19 07:26 GMT

गोरखपुर। जनपद के खोराबार क्षेत्र में बोलेरा में सवार बारात से घर की ओर लौट रहे बारातियों की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गये हैं। सभी को चिकित्सालय में इलाज के लिये पुलिस द्वारा एडमिट करा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बाराती बारात से करीब रात के समय अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच खोराबार क जगदीशपुर चौकी के निकट फोरलेन पर बोलेरा एक खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गये हैं। इनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार किसी प्राइवेट हॉस्टिपल् में चल रहा है। बताया जा रहा है कि चौरीचौरा के उसरहा गौनर रहने वाला 30 वर्षीय सुग्रीव यादव अपने साथियों के साथ बोलेरो से गीडा के जीतपुर में बारात गया था। सुग्रीव की हालात नाजुक बताये जा रहे हैं घायलों के नाम दुर्गविजय पुत्र गुलाब, जयराम पुत्र बृजेश, सुजीत पासवान पुत्र भानुप्रकाश, रामसिंह पुत्र बच्चन, दीपक पुत्र मुद्रिका है। ट्रक ड्राइवर हादसे होने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज आशुतोष राय ने ही घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया है।

Tags:    

Similar News