कम नही हो रही आजम खां की आफत-अब पत्नी और बेटे पर शिकंजा
एएसपी की ओर से जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है
रामपुर। हाल ही में विधायक निर्वाचित हुए जेल में बंद आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और एमएलए बेटे आजम खां के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। एएसपी की ओर से जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से यह फैसला दोनों के ऊपर दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों के चलते लिया गया है।
सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां के सामने अखिलेश की सरकार के जाते ही आकर खड़ी हुइपरेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी पूर्व एमएलए डॉ तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम जेल से बाहर आ गए हैं लेकिन उनकी मुश्किलें भी कम होती नहीं दिखाई दे रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान स्वार टांडा विधानसभा सीट से विजय हासिल कर विधायक बने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी पूर्व विधायक डॉ तंजीम फातिमा के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही प्रशासन की ओर से शुरू की जा चुकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जिसमें बताया गया है कि एमएलए अब्दुल्लाह आजम एवं पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी पूर्व विधायक डॉ तंजीम फातिमा के ऊपर विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस लिहाज से उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की आख्या डीएम के सामने प्रस्तुत की गई है।