गजब-ऊर्जा मंत्री व परिजनों का वोटर लिस्ट से नाम गायब,नही डाल सके वोट
आज संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और उनके परिजन मतदान नहीं कर सके;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में आज संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और उनके परिजन मतदान नहीं कर सके। मतदान से वंचित रहने का कारण ऊर्जा मंत्री और परिजनों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होना रहा। परिवारजनों ने इसके लिये विरोधियों को दोषी ठहराया है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा समेत प्रदेश के अन्य कई जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और चैथे चरण के मतदान के तहत महिला व पुरुष मतदाताओं द्वारा अपनी पसंद के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में भाग लेने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और उनके परिजन जब पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वह अपना वोट नहीं डाल सके। इसके पीछे का कारण यह रहा कि ऊर्जा मंत्री समेत उनके परिजनों के नाम मतदाता सूची में नहीं थे। परिजनों ने विरोधियों पर नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। गौरतलब है कि जनपद मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक में ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पैतृक गांव गाठौली है। मथुरा में आज पंचायत चुनाव के तहत चैथे व अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ है। आज हुए मतदान में 7893 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओें द्वारा मत पेटियों में बंद कर दिया गया है।