दुस्साहस-दुकानदार को जिंदा जलाने का प्रयास-इस तरह बचाई जान

कुछ लोगों ने उसकी दुकान के शटर के नीचे की दराज से पहले तो अंदर पेट्रोल छिड़का, फिर उसमें आग लगा दी।

Update: 2022-01-27 09:19 GMT

रायबरेली। दुकान के भीतर सो रहे किराना कारोबारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। किसी तरह दुकान से निकलकर भागे किराना कारोबारी को झुलसी हालत के चलते सीएससी पर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा दुकानदार का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती दुकानदार की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

रायबरेली जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहब्बत नगर निवासी सुनीत गांव में ही किराना की दुकान करता है। आमतौर पर किराना कारोबारी घर के बजाय दुकान के भीतर ही सोता है। बुधवार को भी देर रात भोजन करने के बाद कारोबारी अपनी दुकान के भीतर सो गया था। बृहस्पतिवार की सवेरे कुछ लोगों ने उसकी दुकान के शटर के नीचे की दराज से पहले तो अंदर पेट्रोल छिड़का, फिर उसमें आग लगा दी। दुकान के अंदर आग की लपटें निकलती हुई देखकर किराना कारोबारी दंग रह गया। किसी तरह से प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद वह शटर को ऊपर उठाकर दुकान से बाहर निकला और अपने आप को जिंदा जलने से बचाने में सफल रहा। लेकिन इस दौरान दुकान का सामान जलकर राख हो गया और वह भी खुद भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर रेत और पानी बरसाते हुए काबू पाया। जब तक आग बुझी उस समय तक दुकान का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान के भीतर सामान जलने से तकरीबन एक लाख रुपए से भी अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और आग में झुलसे दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर भावेश यादव ने बताया है कि दुकानदार तकरीबन 25 फ़ीसदी झुलस गया है, उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।



 


Tags:    

Similar News