कोचिंग जा रही छात्रा के अपरहण की कोशिश-ऐसे बचाई छात्रा ने जान

दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश ने कोचिंग के लिए जा रही छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा लिया;

Update: 2022-02-01 08:17 GMT

महोबा। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश ने कोचिंग के लिए जा रही छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा लिया और दिनदहाड़े उसे अगवा कर ले जाने की कोशिश की। लेकिन पीड़िता ने साहस और हिम्मत से काम लेते हुए चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घायल हुई छात्रा को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकुंद लाल इंटर कॉलेज के पास से होती हुई कोचिंग करने के लिए जा रही छात्रा को दिनदहाड़े एक बदमाश ने जबरिया अपनी बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण कर ले जाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बिलबई गांव के रहने वाले पृथ्वीराज की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी माया महोबा शहर में बिलबई चुंगी इलाके में अपने भाई के साथ पढ़ाई के चलते कमरा लेकर रह रही है। मंगलवार को जब छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी तो उसी समय गांव का ही युवक धर्मेंद्र उसे कोचिंग सेंटर छोड़ने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। कोचिंग सेंटर आने के बावजूद जब युवक ने बाइक नहीं रोकी और वह उसकी रफ्तार को बढ़ाकर छात्रा को वहां से ले जाने लगा तो डरी सहमी छात्रा ने चीख पुकार मचाते हुए चलती बाइक से छलांग लगा दी। जान बचाने के प्रयास में छात्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने घायल हुई छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल से फरार हुए युवक की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News