दबिश देने गई पुलिस पर हमला-बीच सड़क हुआ हंगामा, 2 अरेस्ट
हंगामे का फायदा उठाकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमला करने वाले होटल संचालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आगरा। दो अपराधियों की सूचना पर होटल में दबिश देने के लिए पहुंची एसओजी की टीम के ऊपर होटल संचालक और उसके गुर्गों ने हमला बोल दिया। इस दौरान हुई हाथापाई की वजह से हुए हंगामे का फायदा उठाकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमला करने वाले होटल संचालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई एसओजी की टीम के प्रभारी राजकुमार गिरी को थाना ताजगंज के बसई चौक स्थित पप्पू यादव के होटल में अपराधियों के रुके होने की सूचना हाथ लगी थी। पूरी तरह से होमवर्क करके होटल पहुंची एसओजी की टीम ने जैसे ही भीतर प्रवेश किया तो सीढ़ियों से उतरते समय होटल संचालक के बेटे ने एसओजी की टीम का रास्ता रोक लिया।
सादे कपड़ों में आई पुलिस के जवानों को पहचान नहीं पाने के कारण युवक ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इस दौरान हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भी होटल संचालक के बेटे ने पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की।
एसओजी टीम के साथ धक्का-मुक्की किये जाने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक अपराधी और होटल संचालक के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
होटल संचालक के बेटे द्वारा किये गये हंगामे का फायदा उठाकर दो अपराधी फरार होने में कामयाब रहे हैं।