चार्ज संभालते ही नवागत SSP ने समीक्षा कर अफसरों को दिए निर्देश
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों एवं माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विनीत जायसवाल ने आज कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर जनपद की महिलाओं व अन्य जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को जिले का कार्यभार संभालने वाले नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सबसे पहले जिले की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों एवं माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महिला सुरक्षा को लेकर की गई समीक्षा के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि वह उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन तथा महिलाओं से संबंधिम अन्य अभियानों का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए जनपद की छात्राओं एवं महिलाओं को जिले में सुरक्षित रहने का अहसास कराये।
एसएसपी ने कहा कि महिला संबंधित शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जाये। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधिकारियों से यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन एवं कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा शांति समितियों की बैठक आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों से कहा है कि जनपद के सभी थानों, कार्यालयों तथा आई जी आर एस पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।