अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई, दरोगा की मौत
कार के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार दिबियापुर थाने में तैनात दरोगा पवन यादव की मौत हो गई।
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में वाहन सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार दिबियापुर थाने में तैनात दरोगा पवन यादव की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल रूप से झांसी जिले के थाना टेड़ी फतेहपुर क्षेत्र के गांव रजवारा रहने वाले व जिले के थाना दिबियापुर में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव आज सुबह करीब 10 बजे किसी काम से अपनी निजी कार से दिबियापुर से औरैया की ओर जा रहे थे। वह दिबियापुर-औरैया मार्ग पर हर्राजपुर गांव के सामने पहुंचे ही थे कि तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े और देखा कि कार में सभी एयरबैग खुल गए थे और उसमें एक युवक फंसा था, जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किसी प्रकार कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और शव की शिनाख्त दिबियापुर थाने में तैनात दरोगा पवन कुमार यादव के रूप में की।
इस बीच पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत पुलिस के अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मृतक दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ शव को पोस्टमार्टम लिए भिजवा दिया है। बताया कि पवन ने 10 दिन पहले ही बिधूना से स्थानांतरण होने पर दिबियापुर में चार्ज लिया था।उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव 2015 बैच के उपनिरीक्षक थे । उनकी पत्नी व दो पुत्र हैं।
वार्ता