गजब-हजारों मृतक किसान भी ले रहे थे PM सम्मान निधि- अपात्र ले रहे थे लाभ
जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी घालमेल होना उजागर हुआ है;
सहारनपुर। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी घालमेल होना उजागर हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2732 ऐसे किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे जिनकी काफी समय पहले मौत हो चुकी है। लेकिन उनके नाम पर सम्मान निधि की राशि लगातार जारी हो रही थी।
मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी धीरज सिंह की ओर से बताया गया है कि विभाग की ओर से जनपद के 339 ग्राम पंचायतों में कराई गई जांच पड़ताल के दौरान अनेक ऐसी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं जिनके माध्यम से जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी घालमेल किया जा रहा था। उन्होंने बताया है कि कृषि विभाग की ओर से कराई गई जांच में 2732 लाभार्थी ऐसे पाए गए जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन उनके नाम पर सम्मान निधि की राशि जारी हो रही थी। जांच में 2682 ऐसे अपात्र किसान मिले हैं जो वकील हैं, चिकित्सक हैं या सरकारी कर्मचारी हैं, उन्हें भी छह हजार रूपए सालाना की धनराशि मिल रही थी।
इस दौरान जांच में कुल 562 पात्र किसान ऐसे मिले जिनको अभी तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सका है। धीरज सिंह ने बताया कि ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाएगा।
जिले में इस योजना की जांच 13 जून तक चलेगी। संभव है जांच में अभी और भारी अनियमितताएं सामने आएंगी।