डेढ लाख का चेक लेकर पहुंचे बच्चे की बात सुन अफसरों की सिटटी पिटटी गुम
डेढ़ लाख रुपए का चेक देकर बच्चा बोला कि हम समय से टैक्स की अदायगी कर रहे हैं, हमारे घर कभी टैक्स वसूली के लिए टीम नहीं भेजना;
बरेली। छुट्टी होने के बावजूद टैक्स रिकवरी के लिए दफ्तर खोलकर बैठे अधिकारियों को डेढ़ लाख रुपए का चेक देकर बच्चा बोला कि हम समय से टैक्स की अदायगी कर रहे हैं, हमारे घर कभी टैक्स वसूली के लिए टीम नहीं भेजना। बालक की बात को सुनकर अफसर भीतर ही भीतर मुस्कुराए और बालक के चेक लेकर उसे चलता कर दिया।
रविवार को कर निर्धारण अधिकारी ललितेश कुमार सक्सेना ने बताया है कि 31 मार्च को देखते हुए अवकाश के दिन भी टैक्स विभाग को खोला गया है। जोनल कार्यालय पर टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ जिस समय वह बैठक कर रहे थे उसी समय आयुष नाम का बच्चा डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर उनके दफ्तर में पहुंचा, जिस भवन का बच्चे के द्वारा चेक दिया गया है वह अशरफ खां छावनी में बना है। बच्चे से जब पूछा गया कि चेक तुम क्यों लेकर आए हो? तो उसने तपाक से कहा कि बाहर खड़ी कार में उसके पिता बैठे हैं। जिसके चलते चेक लेकर मैं खुद आया हूं।
बच्चे ने चलते समय अधिकारियों से यह भी कहा कि हमारे घर पर अब कभी टीम मत भेजिएगा, क्योंकि हम टाइम से टैक्स जमा करते हैं। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता से फोन पर हाउस टैक्स बिल के संबंध में बात हो गई थी उन्हें चेक जमा करना था। बच्चे ने चेक को खुद जमा करने के लिए अपने पिता से जिद की तो वह मान गए।