कानपुर के बाद यहां भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश- बाइक टक्कर के बाद पत्थरबाजी

दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के बाद दो पक्षों ने पत्थरबाजी कर मामले को बिगाड़ने का प्रयास किया।

Update: 2022-06-06 09:10 GMT

आगरा। कानपुर में हुई हिंसा का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आगरा में भी दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के बाद दो पक्षों ने पत्थरबाजी कर मामले को बिगाड़ने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने आगे आते हुए मामले को संभाल लिया है।

दरअसल आगरा के ताजगंज के बसई खुर्द में रविवार की देर शाम दो बाइकों के टकराने पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते उनके बीच आपस में जोरदार मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे का मुकाबला करने के लिए आपस में पथराव करने में जुट गए। इसी बीच दो पक्षों के बीच पथराव का यह मामला दो समुदायों के बीच टकराव का होना बताते हुए यह बात चारों तरफ फैल गई।

एसएसपी सुधीर कुमार समेत अन्य आला अधिकारी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ लोगों को डंडे फटकारकर दूर तक खदेड़ा और मौके पर कानून व्यवस्था को कायम किया। पुलिस ने अफवाह फैलने और मामला बिगड़ने से तुरत फुरत में बचा लिया।

दरअसल बाइकों के टकराने के पीछे खुदी हुई सड़क को जिम्मेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बसई खुर्द में सड़क की खुदाई इंटरलॉकिंग के चलते कर रखी है। बसई खुर्द निवासी सादिक बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। सड़क उबड़ खाबड़ होने की वजह से उसकी बाइक सामने से आ रहे राधेश्याम की बाइक से टकरा गई। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच राधेश्याम और सादिक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके बीच आपस में मारपीट होने लगी।

इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को दो समुदाय के बीच संघर्ष होने की जानकारी दे दी। एसएसपी सुधीर कुमार तुरंत ही एक पल की देरी किए बगैर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया है कि घटनास्थल पर सामुदायिक टकराव नहीं था। आईजी रेंज नचिकेता, एसएसपी सुधीर कुमार, एएसपी सत्यनारायण, सीओ सदर राजीव कुमार, सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह आदि ने बाद में ताजगंज समेत शहर के अन्य इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति को सामान्य किया। इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है।

Tags:    

Similar News