स्कूटी पर बर्थडे केक काटने के बाद युवती ने पिस्टल से छुड़ाई दनादन गोलियां
वीडियो वायरल होने के बाद अब शहर कोतवाली पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले युवक एवं युवती की पहचान कराने में जुट गई है
मुजफ्फरनगर। जन्मदिन पर इकट्ठा हुई सहेलियों एवं परिवारजनों के साथ युवती ने भारी करतल ध्वनि के बीच स्कूटी पर धरें जन्मदिन का केक काटा और भाई के हाथ से पिस्टल लेकर हवा में धड़ाधड़ फायरिंग कर दी। इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद अब शहर कोतवाली पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले युवक एवं युवती की पहचान कराने में जुट गई है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग किए जाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला इलाके का होना बताए जा रहे वीडियो में एक युवती परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर ही अपने जन्मदिन का केक रखकर उसे काट रही है। पास में खड़ी युवती की सहेलियां एवं परिवार के लोग केक कटते ही तालियां बजाते हुए युवती को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान युवती के पीछे खड़े एक युवक द्वारा केक के कटते ही बहन के जन्मदिन की खुशी में हर्ष फायरिंग की जा रही है। इसी बीच केक काटने से निवृत्त हुई युवती ने भाई के हाथ से पिस्टल लिया और हवा में तड़ा-तड़ा गोलियां दाग दी। दोनों बार पिस्टल से फायरिंग करने के अलग-अलग वीडियो बनाए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने कहा है कि उन्हें हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। पुलिस फायरिंग करने वाले युवक एवं युवती की पहचान कराने की कोशिशों में लगी हुई है। उन्होंने कहा है कि दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के कई स्थानों पर हर्ष फायरिंग के मामले हो चुके हैं, लेकिन समुचित कार्रवाई के अभाव में लोगों का दिनों दिन हौसला बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवतियां भी अब अपने हाथों में पिस्टल एवं तमंचे लेकर हर्ष फायरिंग करने में आगे आ गई है।