आखिर सीएनजी पंप बन ही गया दो लोगों की मौत का कारण

टक्कर के बाद 2 लोगों बस से कुचलकर मौत का निवाला बन जाने के लिये सीएनजी पंप को भी सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है।

Update: 2022-08-30 11:30 GMT

खतौली। पुराने हाईवे पर दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के बाद 2 लोगों के रोडवेज बस से कुचलकर मौत का निवाला बन जाने के लिये सीएनजी पंप को भी सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है। सीएनजी पंप पर आने वाले वाहनों के सड़क पर खड़े होने की वजह से पहले से ही हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, जिसे आज हुए हादसे में 2 लोगों की मौत ने सच साबित कर दिया है।

मंगलवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी के समीप पुुराने हाईवे पर जिस सीएनजी पंप के सामने दो बाइकों की टक्कर के बाद 2 लोगों की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हुई है, उस सीएनजी पंप को भी लोगों द्वारा दोनों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। क्योंकि सीएनजी पंप पर गैस लेने के लिए आने वाले वाहन सड़क पर ही लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। जिस कारण दिन में कई वहां पर जाम के हालात बन जाते है। हालांकि स्थानीय लोग कई बार सीएनजी पंप प्रबंधन से गैस लेने आने वाले वाहन चालकों को कच्चे में खड़ा कराने की सलाह दे चुके हैं।

 

लेकिन सलाह देने वालों के साथ सीएनजी पंप प्रबंधन की ओर से अभद्रता कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और कमाई के चक्कर में सीएनजी पंप प्रबंधन सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को सड़क से हटवाकर खड़े कराने की व्यवस्था की जहमत नही उठाता है। जिसके चलते कई मौकों पर सीएनजी पंप के सामने यातायात जाम हो जाने की घटनाएं होती रहती हैं।

स्थानीय पुलिस भी सीएनजी पंप की वजह से लगने वाले जाम को गंभीरता से नहीं ले रही थी। जिसका परिणाम आज यह रहा है कि 2 लोगों को असमय ही मौत का शिकार होते हुए इस दुनिया को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा है।

Tags:    

Similar News