3 शादी के बाद शिक्षक कर रहा था चौथी शादी- पत्नियां बोली पहले कराओ जांच

तीन शादी कर ली और चौथी शादी करनी की तैयारी कर रहा था लेकिन इस बार चौथी शादी करना शिक्षक के लिये आसान नहीं है

Update: 2022-05-09 03:22 GMT

आगरा। बच्चा ना होने पर व्यक्ति कई शादियां कर लेता है लेकिन अगर खुद में ही कमी हो तो फिर क्या करे? एक ऐसा ही मामला सामने आया है आगरा के थाना शाहगंज से। थाना शाहगंज इलाके में रहने वाला एक शिक्षक ने बच्चे के चक्कर में तीन शादी कर ली और चौथी शादी करनी की तैयारी कर रहा था लेकिन इस बार चौथी शादी करना शिक्षक के लिये आसान नहीं है। शिक्षक की पत्नियों ने परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज का रहने वाला एक व्यक्ति जयपुर स्थित उच्च संस्थान के मेडिकल विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात है। शिक्षक की पत्नियों ने आरोप लगाया कि उसकी पहली शादी दो दशक पूर्व हुई थी। कई वर्ष तक बच्चा ना होने पर पहली पत्नि को ताने मारता रहा, जिसके बाद पहली पत्नि ने अपनी छोटी बहन से अपने पति की शादी करा दी लेकिन कई वर्ष बाद फिर बच्चा नहीं हुआ। बच्चा ना होने का लगातार दोनों पत्नियों को वह अपना दुखड़ा सुनाता रहा, जिसके बाद दूसरी पत्नि ने पति को तीसरी शादी की इजाजत दे दी, जिससे वह अपने गोद में अपना बच्चा खिला सके। तीसरी शादी होने के बाद शिक्षक की तीसरी पत्नि पर भी बच्चा नहीं हुआ।

शिक्षक ने तीन पत्नियों में से पहली पत्नि को डिवोर्स भी दे दिया था। पत्नियों का कहना है कि एक दिन दोनों पत्नियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर अपनी जांच कराई, जो बिल्कुल सही आई। जांच सही आने के बाद भी दोनों पत्नियां चुप रही लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से कहां बाज आ रहा था। इसके बाद बच्चा ना होने का दुख जताते हुए चौथी शादी करने की तैयारी करने लगा। इसके बाद पत्नियों ने शिक्षक को कहा कि पहले हमारे सामने अपनी जांच कराओ। 

Tags:    

Similar News