यूपी में युवा अरविंद केजरीवाल की नीति के पक्षधर : सभाजीत सिंह

Update: 2020-09-28 16:11 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान युवा राज्य में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीति का पक्षधर है।

सभाजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में समाज का हर तबका और वर्ग परेशान है। वैसे तो भाजपा सुशासन और रामराज्य का दावा करती है लेकिन इसके राज में किसान,नौजवान,बेरोजगार, व्यापारी, कारोबारी सब के सब परेशान हैं। दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा दिनोंदिन रोजगार छीनने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने युवाओं को उज्जवल भविष्य के सपने दिखाए थे, लेकिन यह सपना टूट गया। अब युवा भाजपा की नीतियों और नीतियों से निराश है और दिल्ली के केजरीवाल सरकार के क्रियाकलाप से प्रभावित है।

उन्होने कहा कि प्रदेश का युवा यहां भी केजरीवाल सरकार की जनहितैषी नीति चाहता है,जिसके लिए वह एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा हो रहा है। भाजपा की युवा विरोधी नीतियों के चलते तमाम युवाओं ने जुबेर अली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ ही बेरोजगारों,किसानों, व्यापारियों समेंत समाज के सभी वर्गों के हक और हुकूक के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेगी।

Similar News