लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान युवा राज्य में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीति का पक्षधर है।
आज लखनऊ में सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा में निष्ठा व्यक्त करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष @SabhajeetAAP जी के हाथों से टोपी पहन कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/ZnStOvVRqw
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 28, 2020
सभाजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में समाज का हर तबका और वर्ग परेशान है। वैसे तो भाजपा सुशासन और रामराज्य का दावा करती है लेकिन इसके राज में किसान,नौजवान,बेरोजगार, व्यापारी, कारोबारी सब के सब परेशान हैं। दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा दिनोंदिन रोजगार छीनने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने युवाओं को उज्जवल भविष्य के सपने दिखाए थे, लेकिन यह सपना टूट गया। अब युवा भाजपा की नीतियों और नीतियों से निराश है और दिल्ली के केजरीवाल सरकार के क्रियाकलाप से प्रभावित है।
उन्होने कहा कि प्रदेश का युवा यहां भी केजरीवाल सरकार की जनहितैषी नीति चाहता है,जिसके लिए वह एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा हो रहा है। भाजपा की युवा विरोधी नीतियों के चलते तमाम युवाओं ने जुबेर अली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ ही बेरोजगारों,किसानों, व्यापारियों समेंत समाज के सभी वर्गों के हक और हुकूक के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेगी।