अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लगाया चौराहे पर जाम-थमी जिंदगी की रफ्तार
यातायात को सुचारू होने में काफी समय लग गया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी।
हापुड़। न्यायालय भवन के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाई। जिससे तहसील चौराहे पर जाम लग गया। हालांकि थोड़ी ही देर में अधिवक्ता जाम खोलकर मौके से चले गए। लेकिन यातायात को सुचारू होने में काफी समय लग गया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी।
शनिवार को हापुड़ में न्यायालय भूमि के लिए धनराशि जारी कराने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए अधिवक्ताओं ने मानव श्रंखला बनाई और पैदल मार्च करते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचे। जहां पर अधिवक्ताओं ने गोल घेरे में मानव श्रृंखला बनाते हुए तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया। रास्ता अवरुद्ध हो जाने की वजह से शहर में सड़कों पर चौतरफा जाम के हालात पैदा हो गये। अधिवक्ताओं ने इस दौरान भारी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। जाम लगने से नगर के मेरठ-बुलंदशहर मार्ग और गढ़-दिल्ली मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। रास्ता अवरुद्ध हो जाने की वजह से पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए वाहनों को बाईपास से होकर निकाला गया।
इस दौरान काफी समय तक धरना प्रदर्शन करने के बाद अधिवक्ता जब तहसील चौराहे से वापस लौटे, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अधिवक्ताओं द्वारा जाम को खोले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।