दुघर्टना: युवक की मौत-दो महिलाओं समेत तीन गंभीर घायल

अनियंत्रित कार ने आज दो मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में ले लिया जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई

Update: 2021-04-11 11:06 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के बेला क्षेत्र में अनियंत्रित कार ने आज दो मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में ले लिया जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी का हांथ कटकर अलग हो गया, वहीं दूसरी बाइक सवार देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को सैफई के अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।

पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि बेला इलाके के गांव पलिया निवासी धीरज सगर अपनी पत्नी मधू के साथ ससुराल से बाइक से गांव आ रहे थे, जबकि कोहराई निवासी बीरभान बाइक पर अपनी भाभी रेखा के साथ किसी काम से बिधूना की ओर आ रहे थे। यह लोग बेला-बिधूना मार्ग पर कैथावा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी बिधूना की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने पहले धीरज फिर बीरभान की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और आगे जाकर पलट गयी।

कार की चपेट में आने से धीरज की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी मधू का एक हाथ कटकर अलग हो गया वहीं बीरभान व रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

पुलिस ने चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया है ।

कार सवार सभी लोग मौके से भाग गये हैं। पुलिस ने कार को‌ अपने कब्जे में ले लिया है।

वार्ता



Tags:    

Similar News