झगड़े में बीच बचाव करने गये युवक की मारपीट से मौत
A young man who went to rescue in a quarrel died due to assault;
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के प्रेमनगर इलाके में दम्पति के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने बीच-बचाव करने गए गये युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम नगर क्षेत्र के जाटव पूरा में सोमवा को पड़ोस में रहने वाले नवीन और उसकी पत्नी दीपमाला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर नवीन ने दीपमाला के साथ मारपीट करने लगा। उसी दौरान झगड़ा शांत कराने बीच बचाव के लिए 22 वर्षीय अर्जुन कुमार 22 वहां पहुंच गया और नवीन ने उसके साथ भी मारपीट की,जिससे अर्जुन के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी हालत बिगड़ गई।
उन्होंने बताया कि अर्जुन को उसकी मां बरेली के एक अस्पताल में ले गई जहां उसकी हालत बिगड़ी और कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में प्रेमनगर थाने में नवीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
वार्ता