गोली मारकर युवक का मर्डर-गांव के बाहर खेत में पड़ी मिली लाश
युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी लाश गांव के बाहर खेत में फेंक दी गई।;
मेरठ। युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी लाश गांव के बाहर खेत में फेंक दी गई। सवेरे के समय युवक की लाश स पड़ी हुई मिलने से इलाके में सनसनी सी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की लाश के पास एक तमंचा पड़ा हुआ मिला है। परिजनों ने युवक का मर्डर गांव के ही लोगों पर करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अमरसिंहपुर गांव के रहने वाले किसान जब खेती बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ गए तो गांव के बाहर स्थित खेत के भीतर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिलने से सनसनी सी फैल गई। युवक की लाश पड़ी होने की खबर थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले प्रियांशु के रूप में की। ग्रामीण से मिली जानकारी के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वह प्रियांशु की पहचान होते ही बुरी तरह से रोने पीटने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर मौके पर पहुंचे युवक प्रियांशु के पिता ने बताया है कि उनका बेटा मेरठ गया था, सवेरे के समय उसकी लाश गांव के बाहर खेत में पड़ी मिली है। उन्होंने गांव के ही रहने वाले सुशील और अर्पण पुत्र योगेंद्र शर्मा पर आरोप लगाया है कि दोनों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे की हत्या की है। थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया है कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।