भीड़भाड़ वाले इलाके में चलती कार बनी आग का गोला-उठी ऊंची ऊंची लपटें

भीड़भाड़ वाले इलाके बेगम पुल के कैंट क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल के समीप सड़क पर दौड़ रही इको स्पोर्ट्स कार अचानक से आग का गोला बन गई

Update: 2022-04-14 13:56 GMT

मेरठ। महानगर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके बेगम पुल के कैंट क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल के समीप सड़क पर दौड़ रही इको स्पोर्ट्स कार अचानक से आग का गोला बन गई। सड़क पर खड़ी नवी नकोर गाड़ी में देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी और कार भयंकर तरीके से जलकर पिघलने लगी। स्कूल के लिए जा रही छात्राएं कार को जलती हुई देखकर बुरी तरह से घबरा गई। समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पा लिया, अन्यथा भीड़भाड़ वाले इलाके में कार में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।

बृहस्पतिवार को महानगर के पॉश एरिया बेगम पुल इलाके में सोफिया गर्ल्स स्कूल के पास जब छात्राएं अपने घर से स्कूल में जा रही थी और अन्य लोग भी अपने काम धंधे के सिलसिले में अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तो अचानक से सड़क पर चल रही इको स्पोर्ट्स कार में आग लग गई। इसके पहले कि उसमें बैठे लोग नीचे उतरकर सड़क पर खड़े हो पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार से उठ रही आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते-देखते ही पूरी कार जलकर राख हो गई और कार आग के गोले में बदल गई।

आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर आग पर काबू नहीं हुआ। तब तक किसी ने दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी चालक कार में अंदर था। कार लगने का आभास होते ही चालक कार ने कार से कूदकर जान बचाई।

बताया जा रहा है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी के कारण लगी थी। कार के चालक ने फायर ब्रिगेड की टीम को बताया कि कार में आगे से इंजन की वायरिंग शॉर्ट हो गई है। वायरिंग शॉर्ट होने के कारण ही आग अंदर चली गई और डीजल ने आग पकड़ ली। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News