ट्रैक्टर से टक्कर के बाद चलती कार बनी आग का गोला-जिंदा जला

आग के लगते ही भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने भागदौड़ कर मौके पर पहुंचते हुए

Update: 2021-11-16 12:23 GMT

बुलंदशहर। सड़क पर दौड़ रही कार की ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत हो गई। बेकाबू हुआ ट्रैक्टर कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। सड़क पर घिसटते हुए जा रही कार इस दौरान पलट गई। कार में उठी चिंगारियों की वजह से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई। आग के लगते ही भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने भागदौड़ कर मौके पर पहुंचते हुए जलती कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान एक व्यक्ति कार के भीतर ही फंसा रह गया, जिससे उसकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई है।

पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करने वाला बदायूं निवासी रिंकू उपाध्याय अपने छोटे भाई राधेश्याम एवं ममेरे भाई रितिक के साथ कार में सवार होकर अपने मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी कार बुलंदशहर के भाईपुर चौराहे के निकट पहुंची तो एक अज्ञात ट्रैक्टर ने रिंकू की कार में टक्कर मार दी। बेकाबू हुआ ट्रैक्टर रिंकू की कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। जिसके चलते कार पलट गई। सडक पर घिसटते समय कार में उठी चिंगारियों की वजह से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही अंदर बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। गाड़ी के अंदर तीन भाइयों के अलावा तीन अन्य लोग भी सवार थे। जिससे सभी लोग आग की चपेट में आ गए। चीख-पुकार मचते ही मौके से गुजर रहे लोगों ने अपनी जान को हथेली पर रखकर जलती कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन 32 वर्षीय रिंकू उपाध्याय कार के भीतर ही फंसा रह गया। जिसके चलते उसकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कुंडेरा निवासी राधेश्याम पुत्र कल्याण, बरेली के आलमपुर निवासी रितिक पुत्र रामसेवक, बदायूं के सिकरोड़ी निवासी आदेश पुत्र पप्पू तथा अजय पुत्र पप्पू एवं पानीपत के गांव अदमी निवासी वरुण पुत्र रामेश्वर को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक एवं घायलों के परिजनों को दी गई। जिसके चलते मृतक के परिवारजनों में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News