उबलते हुए दूध का भगोना गिरा- बालक बुरी तरह से झुलसा

गैस के चूल्हे पर दूध गर्म करने के लिए रखने के बाद महिला अन्य कामकाज निपटाने में जुट गई

Update: 2021-12-12 12:45 GMT

मुरादाबाद। गैस के चूल्हे पर दूध गर्म करने के लिए रखने के बाद महिला अन्य कामकाज निपटाने में जुट गई। इसी दौरान खेलते हुए पहुंचे 2 साल के बालक ने गैस का पाइप खींच दिया, जिसके चलते उबलते दूध का भगोना उसके ऊपर आ गिरा। बुरी तरह से झुलसे बालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला कॉलोनी में रहने वाले जगबीर सिंह की पत्नी बबीता दोपहर के समय बच्चों के पीने के लिए 1 लीटर दूध भगाने में रखकर गैस पर गरम कर रही थी। इसी दौरान वह घर का अन्य कामकाज निपटाने में व्यस्त हो गई। इसी दूध उबालने लगा और घर में खेलता हुआ 2 वर्षीय बालक हिमांशु वहां पर पहुंच गया और उसने गैस सिलेंडर से चूल्हे को जोड़ने वाले गैस के पाइप को खेल खेल में खींचना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से स्लेब पर रखे चूल्हे पर रखा दूध से भरा भगोना पलट गया और उबलता हुआ दूध मासूम के ऊपर आ गिरा। उबलते दूध का भगोना गिरते ही बालक की चीख निकल पड़ी। दर्द से बुरी तरह से छटपटा रहे बालक की चीख पुकार को सुनकर बबीता दौड़ती हुई किचन में पहुंची और उसने आनन-फानन में बच्चे के कपड़े उतार दिए। कपड़ों के साथ बच्चे की खाल भी उतरने लगी। मौके पर जमा हुए लोगों के साथ बालक का पिता उसे तुरंत ही जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।



Tags:    

Similar News