35 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या- विरोध में सड़क पर उतरे लोग

35 वर्षीय युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर बुरी तरह से अधमरा कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए युवक की आज सवेरे मौत

Update: 2022-02-10 11:27 GMT

गोरखपुर। 35 वर्षीय युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर बुरी तरह से अधमरा कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए युवक की आज सवेरे मौत हो जाने के बाद गुस्साए लोगों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर गांव के ही एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता खोल दिया।

झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज निषाद बुधवार की देर रात घायल हुई अवस्था में गांव के ही कोलाहल निषाद के घर के पीछे बिना कपड़े के अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। युवक के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट मारने के निशान मिलने पर परिवारजनों के मुताबिक उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग युवक को उठाकर घर ले गए और चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया। बृहस्पतिवार की सवेरे मनोज निषाद की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने गांव के ही 2 लोगों के ऊपर उसकी हत्या किए जाने की बात चिल्ला चिल्लाकर जब गांव में कहीं तो मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या में शामिल एक व्यक्ति को अचानक गांव में देखकर परिवार के लोगों ने उसे सड़क पर दौड़ा लिया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर गांव वाले मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन लोग हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। मामला गंभीर जानकर पुलिस ने हत्यारोपी बताए जा रहे एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के अलावा पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News