खाद्य तेल की फैक्ट्री में दम घुटने से 3 कर्मचारियों की मौत-मचा कोहराम

खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी के टैंक के भीतर साफ-सफाई करने के लिए उतरे तीन कर्मचारी दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए।

Update: 2021-12-07 09:41 GMT

बरेली। खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी के टैंक के भीतर साफ-सफाई करने के लिए उतरे तीन कर्मचारी दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए। मामले का पता चलते ही आनन फानन के भीतर टैंक से निकालकर तीनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

बरेली के सीबीगंज में स्थित खाद्यतेल बनाने वाली बीएल एग्रो तेल कंपनी में मंगलवार की सवेरे विजय, नीरज और यासीन नामक कर्मचारी खाद्य तेल के टैंकर की साफ सफाई करने के लिए उतरे थे। सफाई करते समय तीनों कर्मचारियों का दम घुटने लगा। इससे पहले कि तीनों कर्मचारी समय रहते बाहर निकल पाते उससे पहले ही तीनों कर्मचारी बेहोश हो गए। साथी कर्मचारियों को जब उनके बेहोश होने का पता चला तो तीनों को आनन फानन के भीतर टैंक से निकालकर एसआरएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कर्मचारियों की मौत की जानकारी जब उनके घरों तक पहुंची तो परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पाकर दौड़ी पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News