3 बार के सपा विधायक और मुलायम के समधी एवं तीन विधायक बीजेपी में शामिल
3 बार के सपा विधायक के समधी के अलावा कांग्रेस के एक विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ऐन पहले तेजी के साथ बदल रहे राजनैतिक परिदृश्य के बीच तीन बार के सपा विधायक एवं मुलायम सिंह यादव के समधी के अलावा कांग्रेस के एक विधायक तथा एक अन्य पूर्व विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
बुधवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मंगलवार को लगे ताबड़तोड़ कई झटकों के बाद खुशी का पैगाम लेकर आया है। भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली स्थित राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में तीन बार के समाजवादी पार्टी के विधायक एवं मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव के अलावा जनपद सहारनपुर की विधानसभा की एक सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी एवं पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरिओम यादव समेत एमएलए नरेश सैनी एवं पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि जनपद फिरोजाबाद में मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हरिओम यादव फिलहाल सिरसागंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई पूर्व मंत्री शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी पार्टी से किनारा करने के बाद एमएलए हरिओम यादव भी शिवपाल यादव के साथ हो लिए थे। हालांकि मौजूदा समय में अब शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हो चुका है। ऐसे में बगावती तेवर अपनाए हुए एमएलए हरिओम यादव अपने लिए नया ठौर ठिकाना तलाश रहे थे।