मालगाड़ी के 24 डब्बे हुए बेपटरी- 100 मीटर तक उखडा रेलवे ट्रैक

बताया जा रहा है कि रेलवे टैªक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसको देखते हुए रूटडायर्वट कर दिया गया है।

Update: 2021-10-15 05:25 GMT

कानपुर। इटावा जनपद से होकर जा रही कानपुर देहात के क्षेत्र में जाकर मालगाड़ी ट्रेन पलट गई और दो दर्जन डिब्बे ट्रैक से उतर गये। बताया जा रहा है कि रेलवे टैªक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसको देखते हुए रूटडायर्वट कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इटावा से कानपुर जा रही मालगाडी शुक्रवार सेवेर चार बजे अंबियापुर क्षेत्र में पलट गई और मालगाड़ी के दो दर्जन डब्बे पटरी से उतर गये। घटना को देख सैंकडों लोग मौके पर पहुंच गये। इस हादसे से रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। टैªक को देखते हुए इस रूट पर आने वाली तमाम टैªनों का रूट परिवर्तन कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन ट्रैन की स्पीड इतनी थी कि करीब सौ मीटर दूर बने तालाबत में पांच वैगन जा गिरे। गनीमत यह रही है कि वह मालगाड़ी थी और वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। हादसे की जांच में की गई गठित पूरी टीम जुट गई है। क्षतिग्रस्त टैªक और मालगाड़ी की मरम्मत के लिये टीम ने पहुंचकर काम शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी के देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत होने तक यह रूट पूरी तरह से बाधित रहेगा। इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को दूसरी रूट पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसे देखते हुए इन सभी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/ समय परिवर्तन/ निरस्तीकरण किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News