परिवार को बंधक बनाकर किसान के घर में 10 लाख की लूट
परिवारजनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाते हुए किसान के घर में तकरीबन 1000000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया
मुजफ्फरनगर। घर में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने परिवारजनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाते हुए किसान के घर में तकरीबन 1000000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस दौरान परिवार के लोगों से मारपीट भी की गई। लूटपाट करने के लिए घर में घुसे बदमाश घर की 3 महिलाओं समेत पुरुषों के जेवर, नगदी एवं बाइक आदि सामान समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। लूटी गई बाइक बाद में गांव में स्थित एक खेत के भीतर से बरामद हुई। डकैती की वारदात हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और घटना के संबंध में छानबीन की। बदमाशों का पता लगाने के लिए इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कयामपुर में स्थित फर्जंद नामक किसान के घर को बीती रात बदमाशों ने लूट का निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात किसान फर्जंद और उसका परिवार खाना खाने के बाद अपने अपने स्थान पर जाकर सो रहे थे। किसान घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था। आधी रात के बाद करीब के बाद तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने घर के बाहर सो रहे किसान फर्जंद को उठाया और खाना खाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद फर्जंद ने घर की कुंडी खुलवाकर जब महिलाओं से खाना बनाने की बात कही तो उसी समय खाना खाने की बात कहकर घर में घुसे लोगों ने हथियार निकाल लिए और घर के एक-एक सदस्य को अपने कब्जे में लेकर घर के एक कोने में बैठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने किसान की पत्नी तथा पुत्रो की बहू एवं विवाहिता बेटी से उनके जेवरातों की डिमांड की। नहीं देने पर महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी गई। कनपटी पर हथियार लगे देख सभी महिलाओं ने अपने-अपने जेवर बदमाशों के हवाले कर दिए। तकरीबन 1 घंटे तक घर में रहे बदमाशों ने एक-एक सामान की इत्मीनान के साथ तलाशी ली। कीमती सामान को अपने कब्जे मे करने के बाद बदमाशों ने घर के बेड की चादर काटकर उसकी छोटी छोटी कतरन बनाई उनसे परिवानजनो के हाथ पैर बांधकर अलग-अलग कमरों में डाल कर फरार हो गए। जाते समय बदमाश घर में खड़ी बाइक को भी लूटकर अपने साथ ले गए।
किसान ने किसी तरह स्वयं को बंधन मुक्त करने के बाद शोर-शराबा करते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया और परिवार के अन्य लोगों के बंधन खोल कर उन्हें मुक्त किया। पीड़ित किसान द्वारा जब पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गांव में तकरीबन 4.00 बजे थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार से लूट मे गये सामान औश्र बदमाशो के हुलिये आदि की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू की। एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसओजी, सर्विलांस तथा थाना पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है।