बोले DM-शनिवार को नहीं होगा संपूर्ण समाधान दिवस-वितरित होगी घरौनिया

Update: 2025-01-17 12:30 GMT

मुजफ्फर नगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा है कि महीने के तृतीय शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। अब यह कार्यक्रम सोमवार को होगा।

शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश भर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड अर्थात घरौनियों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। नई दिल्ली से प्रधानमंत्री द्वारा घरौनियों के वर्चुअल वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित किए गए अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से घरौनियां वितरित की जायेगी।


उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री के प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम के वजह से शासन की ओर से महीने के तृतीय शनिवार को आयोजित किए जाने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार की बजाय सोमवार को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि शनिवार को आयोजित किए जाने वाला संपूर्ण समाधान दिवस इस मर्तबा शनिवार की बजाय सोमवार को आयोजित किया जाएगा।

Similar News